जनसुनवाई प्रारम्भ हुई, 70 से अधिक आवेदकों ने अपनी शिकायतें कलेक्टर के समक्ष रखी


 


उज्जैन -लम्बे समय के बाद आज 29 दिसम्बर से बृहस्पति भवन में जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कोरोना संकट के चलते मार्च माह से जनसुनवाई स्थगित थी। बृहस्पति भवन में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने 70 से अधिक आवेदकों से उनकी समस्याओं को सुना तथा यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, एसडीएम श्री जगदीश मेहरा, श्री आरएम त्रिपाठी, श्री संजीव साहू एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

जनसुनवाई में ग्राम खेड़ाखजुरिया के श्री रतनलाल ने शिकायत की कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से राशि प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने जिला योजना अधिकारी को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया है। ग्राम करेड़ी तहसील तराना के पुजारी श्री जानकीदास ने शिकायत की कि मन्दिर की जमीन पर बैंक द्वारा केसीसी से खाद, बीज आदि उपलब्ध नहीं कराया जाता है। कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंध संचालक को इस सम्बन्ध में शिकायत का निराकरण करने के लिये कहा है। ग्राम उमरिया नागदा के किसान भंवरसिंह तथा ग्राम जलवा के किसान भंवरलाल ने क्रमश: वर्ष 2017 एवं 2018 में फसल बीमा की राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। ग्राम उमरिया के श्री भंवरसिंह ने बताया कि खरीफ 2018 में उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक महिदपुर में फसल बीमा करवाया था तथा इसकी प्रीमियम जमा करवाई थी, किन्तु उनका नाम सूची में होने के बाद भी बीमा राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने सम्बन्धित शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। ग्राम पंवासा उज्जैन निवासी ललिताबाई ने शिकायत की कि उनके प्लाट पर गुंडों द्वारा कब्जा किया गया है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के नगर निरीक्षक को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई में उज्जैन निवासी श्रीमती सुनीता पोरवाल ने शिकायत दर्ज करवाई कि कानीपुरा में कतिपय व्यक्तियों द्वारा फर्जी कॉलोनी काटते हुए कोई 200 प्लाट लोगों को विक्रय कर दिये गये हैं। इसमें तीन प्लाट उनके द्वारा भी लिये गये हैं किन्तु अब मौके पर कोई भी प्लाट नहीं है, जबकि विक्रेता द्वारा नक्शा आदि भी लोगों को दिखाये गये हैं। कलेक्टर ने शिकायत का निराकरण करने हेतु नगर निगम उपायुक्त को निर्देशित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post