उज्जैन 11 दिसम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज बड़नगर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत एक करोड़ 73 लाख से अधिक की लागत से अतिरिक्त नवीन भवन के निर्माण का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, क्षेत्रीय विधायक श्री मुरली मोरवाल, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक श्री मुकेश पण्ड्या, श्री श्याम शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाकर उनमें उच्च गुणवत्ता की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन बन जाने पर भवन का नाम ख्यात कवि प्रदीपजी के नाम से रखा जायेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने निर्देश दिये कि महाविद्यालय में एमएससी केमेस्ट्री एवं एमए राजनीति की फेकल्टी के साथ-साथ सांस्कृतिक विषय में डिप्लोमा, ऑडिटोरियम तथा अन्य कॉलेज प्रशासन चाहे वे विषय खोलने के प्रस्ताव भेजे जायें, उनकी शासन से स्वीकृति दिलवाई जायेगी। उन्होंने विधायक निधि से 31 हजार रुपये सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के लिये देने की घोषणा भी की। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव की कार्यक्षमता अधिक है, इसलिये उनसे महाविद्यालय में जो-जो कार्य करवाना है, वे करा लिये जायें। उन्होंने गर्ल्स कॉलेज खुलवाने की भी मांग क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ रखी। क्षेत्रीय विधायक श्री मुरली मोरवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और कई कार्यों हेतु उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मुकेश पण्ड्या तथा श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजय भार्गव ने स्वागत भाषण दिया। भूमि पूजन कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपदीपन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती वन्दना एवं मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।
नवीन भवन में भूतल पर एक क्लासरूम, एक लायब्रेरी, केन्टीन, गर्ल्स कॉमन रूम, गर्ल्स एवं बॉयज टॉयलेट तथा प्रथम तल पर तीन क्लासरूम, टॉयलेट आदि का निर्माण कार्य किया जाना है। नवीन निर्माण कार्य एवं पुराने भवन का रिनोवेशन कार्य किया जाना भी प्रस्तावित है। इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक श्री आरसी जाटवा, बड़नगर एसडीएम डॉ.योगेश भरसट उपस्थित थे। निर्माण कार्य की एजेन्सी मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल उज्जैन रहेगी। कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुनील उदीवाल ने किया और अन्त में आभार प्रो.विमला गोयल ने प्रकट किया।