meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> शासकीय आईटीआई भानपुरा में कैंपस प्लेसमेंट में 83 छात्रों का हुआ

शासकीय आईटीआई भानपुरा में कैंपस प्लेसमेंट में 83 छात्रों का हुआ


 
 


 शासकीय आईटीआई भानपुरा में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंपस का आयोजन कोरोना से बचाव करते हुए शासन की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि प्लेसमेंट कैंपस में कुल 220 छात्र छात्राए सम्मिलित हुए जिसमे से लिखित परीक्षा में 151 का चयन हुआ हीरो मोटर्स लिमिटेड कंपनी गुजरात के प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन इंटरव्यू कर कुल 83 छात्र छात्रों का अंतिम चयन कर 07 जनवरी 2021 को कंपनी में ज्वाइन करने हेतु आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था का सम्पूर्ण स्टाफ एवं प्रशिक्षनार्थी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post