कमेरी बाई खंडेलवाल" उम्र 95 वर्ष निवासी मूंदड़ा कॉलोनी
उज्जैन - उज्जैन निवासी माता जी ने आपने द्वारा संरक्षित धन में से 100000 (एक लाख) की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए
महामंडलेश्वर आचार्य शेखर जी एवं महामण्डलेश्वर
परमहंस ड़ॉ. अवधेश्पुरी जी महाराज के हांथो समर्पित की इस अवसर पर श्री गोपाल जी देरडिया
प्रान्त सहयोजक श्री राम जन्म भूमि समर्पण निधि संग्रह समिति,श्री विजय जी केवलिया ,श्री मुकेश जी दिसावल,श्री योगेश जी भार्गव,श्री पारस जी गहलोत उपस्थित थे
इन दादी माँ जैसे लोग हम सब राम को मानने वालों के लिए भी प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं।
Tags
Hindi News