नीमच 11 दिसम्बर 2020, पीएम स्ट्रीट वेण्डर शहरी एवं ग्रमीण के बैंकों को ऑनलाईन प्रस्तुत प्रकरणों में बैंक शाखाएं शत-प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर, पात्र हितग्राहियों को ऋण वितरित करें। सभी सीएमओं टीम बनाकर, बाजार व घर-घर सम्पर्क कर पात्र हितग्राहियों के उक्त योजना अंतर्गत आवेदन करवाएं, और उन्हे ब्जाज मुक्त 10 हजार रूपये का ऋण दिलवाएं। यह बात कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में बैंक शाखावार प्रधानमंत्री स्वनिधि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री आशीष सांगवान, एलडीएम श्री सुरेशचन्द्र यादव, बैंक शाखा प्रंबधकगण व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिहं प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वनिधि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत जिन बैंकों द्वारा शत-प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर दिए है, और ऋण वितरण भी कर दिया है, उनकी सराहना की व जिसकी प्रगति अपेक्षाकृत कम है, उन बैंक शाखाओं के प्रबंधकों से कलेक्टर ने कहा, कि वे एक सप्ताह में शत-प्रतिशत लम्बित प्रकरण स्वीकृत कर, हितग्राहियों को ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री राजे ने विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए,कि वे बैंक शाखओं में सम्पर्क कर, उक्त योजनाओं में लम्बित प्रकरण स्वीकृत करवाएं। उन्होने निर्देश दिए,कि यदि हितग्राहियों को बैंक शाखाओं में दस्तावेजीकरण के लिए जाना अनिवार्य है, तो संबंधित अधिकारी उन्हे बैंक शाखाओं में ले जाकर ऋण वितरण की कार्यवाही पूर्ण करवाएं।
SkyBet Casino: New Customer Offer | 2021/2022
ReplyDeleteSkyBet discount jordans store Casino is a fantastic cheap retro jordans online 출장안마 casino. SkyBet is a งานออนไลน์ fantastic sportsbook, but also Order jordan 15 retro now has excellent customer service, great casino experience.