कुख्यात अपराधी रोहित पिता राजेंद्र जूनवाल के पवासा के दो अवैध मकानों पर चले हैं हथोड़े

 

 


उज्जैन-मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह के निर्देश पर उज्जैन जिले में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है । कलेक्टर श्री आशीष सिंह  एवम  पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल  के मार्गदर्शन में आज उज्जैन शहर के पवासा थाना क्षेत्र के  कुख्यात अपराधी रोहित जूनवाल   जिस पर विभिन्न थानों में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है के दो  अवैध मकानों( पवासा के शिव मंदिर के पास एवं पीछे) तोड़ने की कार्रवाई जिला प्रशासन,  पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है । कुख्यात अपराधी के अपराध का विवरण का स्क्रीनशॉट संलग्न है।

Post a Comment

Previous Post Next Post