फिर चर्चा में आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा



 


भोपाल -मध्य प्रदेश के आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा एक बार फिर से चर्चा के घेरे में आ गए हैं। अपनी पत्नी को पीटने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के महानिदेशक  पद पर रहे पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि अब वह दूसरे मामले में घिरते नजर आ गए हैं। उनपर अटैचमेंट घोटाले  करने का आरोप लगा है। जिसके बाद राज्य सरकार अब उनके विरुद्ध चार्जशीट  जारी करने की तैयारी में है।

दरअसल आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा पर आरोप है सरकार के अटैचमेंट पर प्रतिबंध लगाए होने के बावजूद उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल करते हुए अभियोजन विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी को अटैच किया था। वहीं इतने अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियोजन कार्यालय में अटैच करने की वजह भी सही नहीं बताई गई है। जिसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा के विरुद्ध आरोप पत्र की प्रस्तावित फाइल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post