उज्जैन 19 दिसंबर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश प्रारंभ की गई माफिया एवं गुंडों के खिलाफ कार्यवाही जिले में जारी है । कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर निगम की सहायता से चिमनगंज थाना एवं खारा कुंआ थाना के लिस्टेड गुंडे हैदर जिस पर विभिन्न धाराओं में 9 प्रकरण दर्ज है का दो मंजिला गार्डन का मकान ध्वस्त कर दिया गया । उल्लेखनीय है कि उक्त गुंडे का इलाके में आतंक था वह आए दिन लोगों से मारपीट ,चाकूबाजी ,जान से मारने की धमकी ,चोरी ,सीनाजोरी , अवैध कब्जे व अड़ीबाजी के काम मे सलंग्न था ।
Tags
Hindi News