उज्जैन 30 दिसम्बर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ अभियान में आज बुधवार 30 दिसम्बर को माधव साइंस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं के साथ क्षय उन्मूलन पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारे लेखन प्रतियोगिता आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और क्षय उन्मूलन की दिशा में हरसंभव प्रयास करने की शपथ ली। कार्यक्रम में एनएसएस के संभागीय कार्यक्रम समन्वयक डॉ.प्रशांत पौराणिक, संस्था प्राचार्य श्री अर्पण भारद्वाज, जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार, जिला संगठक डॉ.प्रदीप लाखरे आदि उपस्थित थे।