कोठी से विक्रम नगर फोरलेन तक फोरलेन सड़क का निमार्ण शीघ्र शुरू होगा


 


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने किया भूमि पूजन

 उज्जैन 26 दिसंबर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोठी से विक्रम नगर फोरलेन सड़क तक फोरलेन सड़क का निमार्ण कार्य का भूमि पूजन विधिवत किया । इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस चंद्र जैन, स्टेट बार कोंसिल के सदस्य श्री प्रताप मेहता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक यादव, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल आदि उपस्थित थे।
 इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहां कि फोरलेन के बन जाने से कोर्ट में आने वाले व्यक्तियों को आसानी रहेगी। विक्रम की नगरी उज्जैयिनी न्याय की नगरी भी है। इस हेतु आने वाले समय में अभिभाषकों एवं न्याय के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएंगा। सांसद श्री फिरोजिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि टू लेन सड़क को फोरलेन सड़क बनाने का निर्णय भी आज ही लिया है। सड़क निमार्ण से लोगों को आने जाने में सुविधा रहेगी। आने वाले समय में विक्रम नगर स्टेशन के पास एक और रेल्वे ब्रिज बनाया जाएगा जिससे सीधे धतरावदा गांव की ओर आने जाने में सुविधा रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post