संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने सोमवार को आयुक्त कक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, एमपीईबी, विद्युत सुरक्षा एवं ऊर्जा विकास निगम के विभागीय कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में संभागायुक्त ने एमपीईबी के अधिकारियों से किसानों को दिन के समय विद्युत प्रदाय के शेड्यूल की समीक्षा की।
सौर ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि सौर ऊर्जा संयंत्र के पंजीयन के कार्यादेश में उज्जैन और आगर में कम हैं। इस पर संभागायुक्त ने कहा कि पंजीयन होने के बाद पात्रता में कितने लोग आ रहे हैं, उनकी जानकारी अलग से दी जाये। बताया गया कि सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले पम्प देवास और शाजापुर में अधिक से अधिक लगाये गये हैं। इस पर संभागायुक्त ने कहा कि सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले पम्प का उपयोग कर रहे किसान काफी संतुष्ट हैं। इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये। जहां संयंत्र अधिक लगाये गये हैं, वहां के किसानों की सफलता की कहानी बनाई जाये।
संभागायुक्त ने एमपीईबी के अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालयों में विद्युत प्रदाय के सम्बन्ध में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। किसी भी अस्पताल में विद्युत प्रदाय में कोई कोताही न बरती जाये। अधिकारी इसकी सतत मॉनीटरिंग करें। संभाग के समस्त जिला चिकित्सालयों में ड्यूल सप्लाय कनेक्शन किये जायें। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।