उज्जैन।महाकाल वन योजना अंतर्गत महाकालेश्वर मंदिर परिसर का चौड़ीकरण प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत मंदिर चौकी से लेकर भारत माता मंदिर की ओर मंदिर समिति की दुकानें टूटना शुरू हो चुका है इसके अलावा सुलभ कॉम्प्लेक्स के बाहर की दुकानें भी खाली होने लगी हैं। मंदिर समिति द्वारा दुकानदारों को 15 दिन पहले नोटिस देकर दुकानें खाली करने को कहा था, लेकिन अब तक लोगों ने दुकानें खाली नहीं की थीं।
कुछ दिनों पहले चौकी के सामने से लेकर भारत माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर ठेकेदार ने सड़क पर पतरे लगाकर मार्ग बंद कर दिया था। साइड की जगह से लोग पैदल आवागमन कर रहे थे। मंगलवार को सड़क पर लगे पतरों के अंदर जाने का मार्ग भी बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया और दुकानों को खाली कराया जा रहा है, जबकि सड़क की खुदाई व अन्य कार्य शुरू हो चुके हैं। कुछ हार फूल-प्रसाद व्यवसायियों ने दुकानें खाली भी कर दी हैं, जिन्हें तोड़ा जा रहा है। इधर सराफा स्कूल मैदान पर बने सुलभ कॉम्प्लेक्स से लगी दुकानें भी व्यवसायियों द्वारा खाली की जा रही हैं जिन्हें महाकाल वन प्रोजेक्ट के अंतर्गत तोड़ा जाना प्रस्तावित है।