सरपंच ने पत्नी व बेटे के साथ किया आत्महत्या का प्रयास

 


 


उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरी में रहने वाले सरपंच ने पत्नी व बेटे के साथ कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वहीं नरवर पुलिस ने मामला जांच में लेकर जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि राजेश पिता आत्माराम 36 वर्ष निवासी ग्राम भंवरी थाना नरवर ने पत्नी हेमलता और बेटे पीयूष 15 वर्ष के साथ सुबह खेत में डालने वाला कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर उन्हें सुरेश पिता भगवान निवासी भंवरी ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार राजेश ग्राम भंवरी का सरपंच है। उसने किन कारणों के चलते कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया इसकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post