रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर कोयले से भरी मालगाड़ी आकर रुकी और उसमें अचानक आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ जवान ने सतर्कता बरती और फायर ब्रिगेड की दमकल को मौके पर बुलवा लिया। मालगाड़ी के आग लगने वाले एक वैगन को ट्रेन से अलग किया। उसे खाली लाइन पर ले जाकर आग बुझाई।
छत्तीसगढ़ के भटगांव से कोयला भरकर मालगाड़ी कोटा के लिए निकली थी। मालगाड़ी उज्जैन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रात 1.35 बजे आकर रुकी। इसी दौरान मालगाड़ी की वैगन नंबर 14 में अचानक आग लग गई। जैसे ही आग लगी तो स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारियों को सूचना दी। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां स्टेशन पर आ गई थी। आग लगने वाले वैगन को ट्रेन से अलग किया और उसे अन्य प्लेटफार्म तक ले गए और आग पर काबू पाया।