meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिकायत मिलते ही सुधरवाया निर्मला बाई का बिजली बिल

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिकायत मिलते ही सुधरवाया निर्मला बाई का बिजली बिल

 
 
 


ऊर्जा मंत्री श्री Pradhuman Singh Tomar ने शिवाजी नगर स्थित उनके निवास में आईं श्रीमती निर्मला बाई की समस्या को गंभीरता से सुना और तुरंत उनके घर भीमनगर झुग्गी नं. 92 में पहुँचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री ने निर्मला बाई के बिजली बिल को तुरन्त सुधरवा कर 212 रूपये का संशोधित बिल जारी करवाया।

निर्मला बाई ने ऊर्जा मंत्री को बताया था कि उनके घर में दो माह पहले ही नया बिजली मीटर लगाया गया था। मेरे घर में टीवी, फ्रीज का उपयोग नहीं किया जाता है, इसके बाद भी बिल कई गुना ज्यादा आया है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। बिजली उपभोक्ताओं को समस्याओं के निराकरण के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post