उज्जैन महानगर के दो नगरों मधुकर और राजेंद्र नगर के कार्यालयों का भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न मोहल्लों एवं बस्तियों से आम समाज जन आधार बाला विद्या मातृशक्ति सहित प्रभात फेरी, शोभायात्रा आदि के माध्यम से भजन कीर्तन करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे । उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा भारत के प्रत्येक घर पर जाकर राम मंदिर के इतिहास और संघर्ष को बताने और प्रत्येक घर से मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि लेने का अभियान मकर संक्रांति 15 जनवरी से चलाया जाएगा।इस हेतु जनजागरण और वातावरण निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में पूर्व में विभाग स्तर की ,महानगर स्तर की,नगर स्तर,बस्ती स्तर की बैठकें हो चुकी हैं अब मोहल्लों की बैठकें प्रारंभ हुई है।
इसी तारतम्य में राजेंद्र नगर के कार्यालय का उद्घाटन इंदौर रोड पर रवि जी भगत, मां परमेश्वरी गोगादेव भक्त मंडल के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय संत परमहंस अवधेश दास जी में आशीर्वचनों के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत वेदपाठी बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं वैदिक मंत्रोच्चार संपन्न में किया गया।
इसी प्रकार मधुकर नगर के कार्यालय का उद्घाटन महामंडलेश्वर आचार्य शेखर जी एवं महंत राघवेन्द्र दास जी महाराज के कर कमलों से हुआ।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आरती, प्रसाद वितरण के पश्चात् अल्पाहार का आयोजन किया गया।
भारी संख्या में सनातनसमाजजन ,मातृशक्ति,प्रौढ़ जन एवं युवा उपस्थित थे।