फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ मीडिया से चर्चा करते हुए।
घायल, दामिनी, अजब प्रेम की गजब कहानी, फटा पोस्टर निकला हीरो जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्माता व निर्देशक राजकुमार संतोषी अपनी नई फिल्म के लिए इन दिनों लोकेशन देखने भोपाल आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की।
राजकुमार संतोषी ने कहा कि मैं अगले साल भोपाल में तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहा हूं। मैं यहां अपना ऑफिस भी खोल रहा हूं। साथ ही फिल्म एकेडमी खोलने की भी इच्छा है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के सहयोग और मदद से ही प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग कर रहा हूं। पूरा मध्यप्रदेश फिल्मसिटी जैसा है। प्रदेश में खूबसूरती के साथ फिल्म निर्माण के लिए सकारात्मक माहौल है।
एकेडमी खुलने से मिलेगा प्रदेश की प्रतिभाओं को तराशने का मौका
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में एकेडमी बने और प्रदेश में फिल्मसिटी बने। हम इसके लिए हर सहयोग करने को तैयार हैं। राजकुमार संतोषी जी अनुभवी है। उनके यहां शूटिंग करने और एकेडमी खोलने से हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा। कहा भी गया है कि हर एक पत्थर की तकदीर संवर सकती है, शर्त इतनी है कि उसे सलीके से तराशा जाए।