अयोध्या राम मंदिर के लिए धनसंग्रह करने निकले उज्जैन में हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर हुए पथराव के बाद हुई प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि जिस घर से पत्थर आएंगे वहीं से पत्थर निकाले जाएंगे। वहीं से पत्थर निकाले गए हैं।
ग़हमंत्री के इस बयान से उज्जैन उपद्रव मामले में सरकार का रुख साफ हो गया है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्वाभाविक रूप से कांग्रेस तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति करती है। उज्जैन के मामले में भी कांग्रेस यही कर रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस मामले में विजुअल और फुटेज मौजूद हैं उस मामले में किस बात की जांच कर रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन घटना को लेकर छह विधायकों का दल गठित किया है। जिसमें विधायक सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह, विशाल पटेल, हनी बघेल, झूमा सोलंकी और रवि जोशी शामिल हैं।