आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही शुरू नही होने के तक एसपी सत्येंद्र शुक्ला का घेराव करते रहे ........
सभी उज्जैन के प्रमुख संगठन हुए एक जुट .....
उज्जैन - बेगमबाग में धार्मिक रैली पर पथराव करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर स्वर्णिम भारत मंच ने शनिवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया कार्यकर्ता तब तक अड़े जब तक आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही शुरू नही की गई घेराव की खबर लगते ही एसपी व कलेक्टर दोनो कंट्रोल रूम पर मौजूद हो गए
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले आये सभी सामाजिक संस्थाओ के लोगो से चर्चा की व आरोपियों पर सख्त कारवाही करने की पुष्टि की तब जाकर कार्यकर्ता माने
मुस्लिल बाहुल्य क्षेत्र में कई वर्षों से धार्मिक जुलूस पर पथराव होता आ रहा है प्रशासन ढील पोल करके मुस्लिम लोगो को बचा लेता है इसबार भी श्रीराम मन्दिर निर्माण के उत्सव को लेकर एक वाहन रैली निकाली थी उस पर बेगमबाग में पथराव हुआ जिससे कई लोगो को गम्भीर चोट भी आई है पूरा उज्जैन इस घटना से आंदोलित हो उठा है स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले सभी सामाजिक संस्थाओ ने मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया सभी लोग अपनी मांग पर तब तक अड़े रहे जब तक स्वयं एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने पथराव करने वाले आरोपियों पर कार्रवाही शुरू करने की पुष्टि नही की
पथराव रोकने का यह ही उपाय कत्लखाने हटाओ ...
स्वर्णिम भारत मंच ने एसपी को अवगत कराया की हरबार मुस्लिम लोगो द्वारा धार्मिक जुलूस पर पथराव किया जाता है जिसका मुख्य कारण उस क्षेत्र में अवैध कत्लखाने मांस की दुकानें चल रही है जिसकी आड़ में ये मुसलमान राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को पनपा रहे है ।
मांग की गयी कि मुस्लिम लोगो द्वारा महाकाल ,गोपाल मंदिर ,जूना सोमवारिया , फाजलपुरा ,नागझिरी आगर रोड आदि क्षेत्रों में जमीनों पर अवैध कब्जा कर कत्लखाने मटन की दुकाने खोल ली है व अन्य असामाजिक कार्य भी किये जा रहे है जिन्हें पुलिस को तत्काल अभियान चला कर गुंडे तत्वों को नष्ट कर देना चाहिए
पवित्र नगरी के लिए कड़ा आंदोलन शुरू किया जावेगा.....
स्वर्णिम भारत मंच कई साल से महाकाल मंदिर के आसपास क्षेत्र में चल रहे कत्लखाने हटाने की मांग कर रहा है पवित्र नगरी से मांस की दुकानें बंद करने लो लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनाई जा रही है