उज्जैन 30 दिसम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि दस्तक अभियान वर्ष 2019-2020 मे प्रथम चरण का आयोजन 10 जून से 31 जुलाई 2019 के दौरान किया गया। इस दौरान अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर उज्जैन की चिकित्सकीय टीम को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल, डॉ.के.सी. परमार जिला टीकाकरण अधिकारी, सुश्री परविन्दर बग्गा प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला एम.एण्ड ई. अधिकारी उज्जैन को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है।
डॉ.महावीर खण्डलेवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दस्तक अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने का श्रेय स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया है। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान का प्रमुख उद्देश्य 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मे प्रमुख रूप से होने वाली बीमारियों को सामुदायिक स्तर पर पहचान कर तुरन्त उसका प्रबंधन करना ताकि बाल मृत्यु दर मे वांछित कमी लाई जा सके। वर्ष 2020-2021 में 11 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक प्रदेश के अन्य जिलो के साथ-साथ जिला उज्जैन मे भी दस्तक अभियान चलाया जायेगा।