आर्टिफिशल ज्वेलरी प्रशिक्षण संपन्न




उज्जैन  27  दिसंबर ।भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा जिले के अग्रणी बैंक  ,बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा पानबिहार में चल रहे 13 दिवसीय आर्टिफिशल ज्वेलरी प्रशिक्षण का समापन गत  दिवस  आर सेटी संस्थान में किया गया जिसमें 35 लोगों ने हिस्सा लिया l समापन समारोह में  मुख्य अतिथि  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना  थे, उन्होंने प्रशिक्षण के संबंध में  प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा की तथा उनकी भविष्य में मार्केटिंग के बारे मे   जानकारी लेते हुए उनका मार्गदर्शन किया l प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाई गई  ज्वेलरी भी  देखी  व उन्होंने संस्थान परिसर में एक पौधा भी लगाया l

  

समापन कार्यक्रम के पूर्व बाह्य संस्था द्वारा  सभी की परीक्षा भी ली  गई l इस कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री चंद्रभान सिंह,  श्रीमती छाया भार्गव, संस्थान निदेशक श्री अमर चंद वर्मा, संस्थान फैकल्टी सदस्य  प्रवीण सक्सेना, शिल्पा नियम, कार्यालय सहायक कपिल वर्मा,  सलमा कुरेशी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post