उज्जैन-कमरी मार्ग पर चोरों का आतंक बढ़ गया है। यहां दिन में ही चोर दुकान से मोबाइल और अन्य सामान चुराने लगे हैं। चोर एक सप्ताह में हकीमी लेस दुकान और आसिल स्वीट्स से मोबाइल और इसी दुकान के पास से रात में साइकिल उठा ले गए। दोनों ही दुकानों के काउंटर से चोर मोबाइल उठा ले गए। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।