बच्चों का विवाद बना जानलेवा झगड़ा:



Ujjain -देर रात उज्जैन में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी और तलवारबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

रविवार देर रात उज्जैन में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी और तलवारबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

मामला माधव नगर थाना क्षेत्र के कंचनपुरा का है। रविवार रात करीब 12 बजे संजू रायकवार और श्यामलाल सूर्यवंशी के परिवारों के बीच बच्चों के विवाद में झगड़ा शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों परिवार एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। श्यामलाल का आरोप था कि संजू ने चाकू और उसकी पत्नी उषा ने तलवार से हमला किया। श्यामलाल को गले में चाकू लगा। बीच बचाव करने में श्यामलाल के पक्ष से जयंती सूर्यवंशी, लक्ष्मी सूर्यवंशी को भी तलवार और चाकू लगे। श्यामलाल के लड़के आशीष और भतीजे हेमंत को भी चोट आई। मारपीट में संजू रायकवार को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार हुआ। घायल जयंती का कहना था कि वह अपने बच्चों को डांट रही थी, तभी संजू की पत्नी उषा को लगा वह उसे बुरा भला कह रही है। इसी बात पर उषा गाली गलौज करने लगी।

कहासुनी बढ़ने पर उषा और संजू ने ही पहले चाकू और तलवार से हमला किया। रात में ही माधवनगर टीआई दिनेश प्रजापति अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लिए। उन्होंने बताया कि श्यामलाल की ओर से जानलेवा हमले और संजू की ओर से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post