उज्जैन 30 दिसम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज बुधवार 30 दिसम्बर को दोपहर में दशहरा मैदान में स्व.श्री सतीन देसाई एवं स्व.श्री प्रकाशचन्द्र भांड की स्मृति में उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन एवं उज्जैन क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में अखिल भारतीय व्हाईट लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ऋषि ट्राफी में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलकर अपना एवं अपनी टीम का नाम रोशन करें। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने सर्वप्रथम स्व.श्री सतीन देसाई एवं स्व.श्री प्रकाशचन्द्र भांड के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव का स्वागत श्री प्रकाश यादव, श्री अमित चव्हाण, श्री जितेन्द्र गोयल, श्री अमित शर्मा, श्री ऋषि, श्री प्रकाश भांड, श्री प्रवीण शर्मा आदि ने पुष्पहारों से किया।
उल्लेखनीय है कि ऋषि ट्राफी का यह चौथा वर्ष है। इस ट्राफी में देशभर की लगभग 16 चुनिन्दा टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में इन्दौर की चार टीमें, गुजरात बड़ोदरा की दो टीमें, उज्जैन, नागदा, छत्तीसगढ़ प्रान्त के रायपुर, राजस्थान के अजमेर, महाराष्ट्र के मुम्बई आदि स्थानों से टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में प्रथम टीम को पुरस्कार के रूप में 66666 एवं द्वितीय टीम को 33333 रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में और कई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।