मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज छात्रों को लेकर लिए दो बड़े फैसले



 


नए साल  के आगमन से पहले मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने दो बड़े फैसले लिए है। पहला सरकारी कॉलेजों में अब प्रभारी प्राचार्य पढ़ाई नहीं कराएंगे, वे सिर्फ प्रबंधन संभालेंगे।दूसरा जिन कॉलेजों में स्टूडेंट्स की संख्या कम है वे बंद नहीं मर्ज किए जाएंगे।

मंगलवार को भोपाल में प्रेसवार्ता के दौरान  शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह जानकारी दी है। यादन ने कहा कि मध्यप्रदेश में  सरकारी कॉलेजों में अब प्रभारी प्राचार्य पढ़ाई नहीं कराएंगे, वे सिर्फ प्रबंधन संभालेंगे।इसके लिए नए अतिथि विद्वान रखे जाएंगे। हर कॉलेज में वरिष्ठता के आधार पर तीन-तीन प्राध्यापकों को प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो 14 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक चलेगा। इस दौरान जो प्राध्यापक प्रभारी प्राचार्य , उसे प्रभार सौंपा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post