उज्जैन 23 दिसम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि क्षय (टीबी) उन्मूलन-2025 की दिशा में जनजागृति लाने एवं सामुहिक सहभागिता हेतु गत 22 दिसम्बर को जिला क्षय केन्द्र में टीबी चैम्पियन का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में क्षयरोग से ठीक हो चुके व्यक्तियों को चैम्पियन मानकर उनका स्वागत किया गया एवं सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त एस.टी.एस., एस.टी.एल.एस., टीबीएचव्ही, डी.पी.सी., डी.ई.ओ., पी.एम.डी.टी. कॉर्डिनेटर शामिल हुए।
Tags
Hindi News