meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> आज सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात

आज सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात

 



 

सूर्य के मकर रेखा पर लंबवत होने से आज यानि 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और रात सबसे बड़ी होगी। आज सूर्योदय सुबह सात बजकर पांच मिनट पर हुआ। सूर्यास्त पांच बजकर 46 मिनट पर होगा। धीरे-धीरे सूर्य उत्तर की ओर जाएंगे। 23 दिसंबर को सूर्योदय सात बजकर पांच मिनट और सूर्यास्त पांच बजकर 46 मिनट पर होगा। 24 और 25 दिसंबर को सूर्योदय सात बजकर छह मिनट पर और सूर्यास्त पांच बजकर 47 मिनट पर होगा। 26-27 दिसंबर को सूर्येादय सात बजकर सात मिनट और सूर्यास्त पांच बजकर 48 मिनट पर होगा।

20 जनवरी को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे

सूर्य अभी मकर राशि में हैं। धीरे-धीरे सूर्य की गति कुंभ राशि की ओर बढ़ेगी। अगले साल 20 जनवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। चूंकि सूर्य की स्थिति उत्तरायण हो रही है इसलिए सूर्य की किरणों में थोड़ा सा गर्माहट आने लगेंगी। 21 मार्च को सूर्य विषुवत रेखा पर लंबवत होंगे। ऐसे में दिन-रात बराबर होंगे।

21 जून को परछाई गायब हो जाएगी

21 जून को सूर्य कर्क रेखा पर लंबवत होंगे। ऐसे में कर्क रेखा जहां-जहां से गुजरी है वहां पर दोपहर 12 बजे कुछ सेकंड के लिए परछाई एक दम से गायब हो जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post