आज रात शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ाए तो गिरफ्तार करेगी पुलिस


 


 


शाम से शुरू होगा अभियान, होटलों पर पुलिस की नजर, 300 अतिरिक्त जवान तैनात

उज्जैन। नए वर्ष का जश्न कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से मनाना होगा और यदि कोई व्यक्ति शाम से देर रात तक यदि शराब पीकर वाहन चलाते मिला तो पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शाम से ही सभी थानों के पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ भी की जायेगी।

पुलिस द्वारा शहर की होटलों पर भी नजर रखी जायेगी। इस वर्ष बड़े आयोजनों की अनुमति नहीं दी गई उसके बावजूद किसी होटल में कार्यक्रम होता है तो कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जायेगा। संदिग्धों पर नजर रखने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये 300 जवानों के अतिरिक्त फोर्स को भी तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार बाजार भी सामान्य दिनों की तरह निर्धारित समय पर बंद होंगे।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post