आयुष्मान भारत निरामय योजना में निजी अस्पतालों में भी हितग्राहियों को लाभ दिया जाये, कलेक्टर ने निजी चिकित्सा संस्थाओं को दिये निर्देश

 

 


उज्जैन 30 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे आयुष्मान भारत निरामय योजना में शासकीय अस्पतालों के अलावा जिले के निजी अस्पतालों में भी हितग्राहियों का पंजीयन करवा कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। कार्य प्रणाली में जो ट्रीटमेंट पैनल निजी चिकित्सालयों में संभव है और जिसे वे कर सकें, उसके लिये पंजीयन कराने की कार्यवाही करवा कर हितग्राहियों को योजना में लाभ दिलाया जाये।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के संचालकों को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी प्रायवेट अस्पताल/नर्सिंग होम मे आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’मध्यप्रदेश योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सेवाओं की जानकारी का भी प्रचार-प्रसार अपनी स्वास्थ्य संस्थाओं मे सूचना चस्पा करे। डॉ.खंडेलवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय उज्जैन के आयुष्मान कियोस्क कक्ष क्रमांक 6, सैठी बिल्डींग मे, सिविल अस्पताल नागदा, सिविल अस्पताल महिदपुर, सिविल अस्पताल खाचरौद, और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घटिृया मे प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं। ईलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिन्हित प्रायवेट चिकित्सालय मे उपलब्ध है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये निःशुल्क हेल्पलाईन नं 18002332085 पर संपर्क कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post