meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> उज्जैन शहर में शांति एवं सौहार्द स्थापित, सोशल मीडिया पर अफवाहे फैलाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी -कलेक्टर

उज्जैन शहर में शांति एवं सौहार्द स्थापित, सोशल मीडिया पर अफवाहे फैलाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी -कलेक्टर


             
 


उज्जैन 29  दिसंबर ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने   कहा  है कि 25 दिसंबर को उज्जैन शहर में  हुई  घटना पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की  गई  है  और  शहर  में  शांति  एवं  सौहार्द  का  वातावरण  निर्मित  हो  गया  है ।

       कतिपय  व्यक्ति   सोशल मीडिया पर ,  वीडियो डाल कर ,    अफवाह फैलाकर  एवं अपुष्ट जानकारी  देकर   शहर की  शांति  भंग  करने का  प्रयास  कर  रहे  है ।  कलेक्टर ने   चेतावनी दी  है  कि  अफवाहे  फैलाने वाले  व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन तथा मैसेज फॉरवर्ड करने व्यक्तियों  के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । कलेक्टर ने आमजन से आग्रह किया है कि वे किसी तरह की अफवाह एवं बहकावे में ना आए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post