meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये

 


 

उज्जैन 31 दिसम्बर। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने गुरूवार को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन बेरिकेट्स से किये। श्री सिंह ने सपरिवार भगवान के दर्शन किये और श्री महाकालेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और प्रदेश की जनता की नववर्ष में खुशहाली की कामना की। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्री इकबालसिंह गांधी, महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी श्री संजय पुजारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post