पूर्व प्रधानमंत्रीजी के जन्मदिवस पर सुशासन की ली गयी शपथ
भारत के पूर्व प्रधानमंत्रीजी माननीय *श्री अटल बिहारी वाजपेयी* द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के 1 दिन पूर्व 24 दिसंबर 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* द्वारा शपथ दिलाते हुए कहा गया कि शासन एवं प्रशासन को अधिक पारदर्शिता का भागी, जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा एवं देश/प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । इसी प्रकार सभी पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को शपथ पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा दिलायी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अमरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया, डीएसपी हेड क्वार्टर श्री अरविंद तिवारी, रक्षित निरिक्षक श्री जयप्रकाश आर्य सहित अन्य अधिकारी/पुलिसकर्मी ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर संकल्प लिया।