meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी


 
 


मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज दुर्ग (छत्तीसगढ़) पहुंचकर अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री मोतीलाल वोरा की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय श्री मोतीलाल वोरा अजातशत्रु थे। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनके जाने से अविभाजित मध्यप्रदेश के नेतृत्व की एक पीढ़ी चली गई है। वे कर्मठ नेता और कार्यकर्ता थे। वे सबसे स्नेह रखते थे। उनका कोई विरोधी नहीं था। स्वर्गीय श्री वोरा सहज एवं सरल थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संस्मरण सुनाते हुये कहा कि स्वर्गीय श्री वोरा ने अपने विरोधियों के कामों को भी करने से कभी इन्कार नहीं किया। स्वर्गीय श्री वोरा ने मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और राज्यपाल के रूप में हर संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन पूरी मेहनत और ईमानदारी से किया। राष्ट्र ने कर्मठ राजनेता और समाजसेवी खोया है। उनकी सदाशयता और सबके प्रति स्नेह हमेशा प्रभावित करता था। राजनीतिक विरोधियों को भी तवज्जो देकर सबके लिये कार्य करना गहरी छाप छोड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post