meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> अत्याचार के राहत प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश, जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

अत्याचार के राहत प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश, जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

 

 


उज्जैन 24 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बृहस्पति भवन में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक लेकर निर्देश दिये कि अत्याचार के राहत प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाये। पीड़ित व्यक्तियों को यात्रा भत्ता एवं दैनिक मजदूरी का भी समय पर भुगतान किया जाये। कोविड-19 में लम्बित प्रकरणों का भी शिथिलता होने पर निपटान किया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में सदस्य श्री गणेश धाकड़ ने कहा कि सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने वाले फोल्डर में अत्याचार के प्रकरणों में सम्बन्धित व्यक्ति का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया जाये। अजाक के उप पुलिस अधीक्षक ने बैठक में अवगत कराया कि कुल 22 राहत के प्रकरण प्राप्त हुए हैं। एक प्रकरण इनमें से अन्य जिले को प्रेषित किया गया है और 21 प्रकरण स्वीकृत किये जाकर कोविड-19 के चलते भुगतान हेतु लम्बित हैं। बैठक में सदस्य श्री बंशीलाल राठौर, आदिम जाति कल्याण विभाग के सीईओ श्री शिवेन्द्रसिंह सोलंकी, श्री राजेन्द्र साद सहित जिला अभियोजन के उप संचालक आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post