मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत गौशाला को आर्थिक सहायता पर इनकम टैक्स में छूट मिलेगी

 

 


उज्जैन 18 दिसम्बर। पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ.एनके बामनिया ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समस्त गोवंशप्रेमी जनमानस को गोवंश संरक्षण और गौसेवा में जोड़ने के लिये एक अभियान चलाया गया है। सभी नागरिकों को शासन के गोवंश संरक्षण और गौसेवा अभियान में जोड़ने के लिये गौपालन बोर्ड का पोर्टल www.gopalanboard.mp.gov.in बनाया गया है।

कोई भी व्यक्ति जो गौसेवा या संरक्षण के इच्छुक हैं वे मध्य प्रदेश गौपालन बोर्ड के उक्त पोर्टल पर जाकर सीधे किसी भी गौशाला को आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं। लोगों द्वारा किये गये आर्थिक सहयोग पर इनकम टैक्स की धारा-80जी की छूट का प्रावधान होगा। इसके अलावा गौशाला में स्थाई संरचना बनाने जैसे बोरवेल, शेड, बायोगैस निर्माण तथा पशु आहार के लिये भी दान दिया जा सकता है। यह दान अपने किसी निकटस्थ की पुण्यतिथि/पुण्यस्मृति में या हर्ष के अवसर जैसे जन्म/जन्मदिवस/शादी/शादी की सालगिरह पर भी दिया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post