छत्तीसगढ़ के बिलासुपर से मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश के इटावा जा रही बस मंगलवार सुबह जिले के जयसिंहनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार सात माह की मासूम ओर एक महिला की मौत हो गई। घटना में 41 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कृष्णा बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी 04 ई 8733 छत्तीसगढ़ से करीब 60 मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश जा रही थी। अलसुबह करीब 3.30 बजे थाना जयसिंहनगर क्षेत्र के टेटका मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार पुष्पा केवट (26) पति मेहतर केवट निवासी मीरा चुनचुनिया, मुंगेली और अधिज्ञा यादव (7 माह) पिता अजय यादव निवासी मेघापारा, बिलासपुर की मौत हो गई। वहीं, 41 अन्य मजदूर घायल हुए। इनमें से की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।