कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर MP समेत देशभर में चल रही तैयारियां बिना रजिस्ट्रेशन किसी को नहीं लगेगी वैक्सीन




कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर MP समेत देशभर में तैयारियां चल रही हैं। टीकाकरण को लेकर लोगों के जेहन में कई सवाल उठ रहे हैं, इसलिए भारत सरकार ने आमतौर पर पूछे जाने वाले सवालों की प्रश्नोत्तरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद संबंधित को वैक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा।


इसमें तारीख, टीकाकरण केंद्र और समय की जानकारी दी जाएगी। टीके के दोनों डोज लगने के बाद लोगों को क्यूआर कोड से सर्टिफिकेट आएगा। पॉजिटिव पेशेंट को ठीक होने के बाद ही टीका लगाया जाएगा और सबसे जरूरी कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए किसी को भी टीका नहीं लगेगा।


टीके के बाद आधे घंटे केंद्र पर रुकना होगा 

इसमें कहा गया है कि टीका लगवाने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में रहना होगा, जिससे साइड इफेक्ट देखे जा सकें। यह भी बताया गया है कि कुल दो खुराक लगेगी। दूसरी 28 दिन के अंतराल में लगाई जाएगी। इसके 15 दिन बाद ही कोरोना से बचाव की एंटीबॉडी विकसित की जाएगी।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जब भी भारत सरकार से वैक्सीन राज्यों को भेजी जाएगी, उसके 24-48 घंटे में कोल्ड चेन मेंटेन करके सभी जगह पहुंचाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। मप्र में करीब 4 लाख स्वास्थ्यकर्मियों और 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा।


मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारी


राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के चार शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में स्टोर की जाएगी। यहां से वैक्सीन को अलग-अलग जिलों में ले जाया जाएगा। MP में जिला स्तर पर 51 जिलों के मास्टर ट्रेनर बना दिए गए हैं, वह ब्लॉक लेवल के अधिकारियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। 31 दिसंबर तक ट्रेनिंग पूरी होने का टारगेट रखा गया है। टीकाकरण तीन फेज में होगा, पहले में हेल्थ वर्कर्स और 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगेगा और तीसरे में अन्य, जिसमें सभी लोग आएंगे। पहले चरण के लोगों का रजिस्ट्रेशन कोविन साॅफ्टवेयर में किया जा चुका है, जिनकी संख्या 4 लाख है। इसमें 50+ उम्र के लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post