प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वी.सी. के माध्यम से देश एवं प्रदेश के किसानों को #PMKisan सम्मान निधि की राशि के हस्तांतरण कार्यक्रम में होशंगाबाद के बाबई से भाग लिया। इस अवसर पर 82 करोड़ रुपये के विकासकार्यों का लोकार्पण और 160 करोड़ रुपये के विकासकार्यों का शिलान्यास किया। आज श्रद्धेय अटल जी का जन्मदिन है। भारत की प्रगति और विकास के गीत गाने वाले, करोड़ों करोड़ भारतीयों के हृदय के हार, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। आज सुशासन दिवस है। हमारे लिए सुशासन का मतलब है जनता को बिना लेनदेन के सरकारी सुविधाओं का लाभ निश्चित समय सीमा में मिल जाये। इस संबंध में मैंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं।
सीएम हेल्पलाइन 181 द्वारा आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अब आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। दफ्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है। लैंड डायवर्सन, सीमांकन, नामांतरण सहित अन्य सुविधाएँ भी आसानी से प्राप्त होंगी। पिछली कांग्रेस सरकार ने किसानों के फसल बीमा के प्रीमियम के रु. 2,200 करोड़ डाले ही नहीं और आज किसानों की बात करते हैं! इन्होंने सहकारी बैंकों को बर्बाद कर दिया। उनको रु. 800 करोड़ हमने दिए।#PMKisan सम्मान निधि की सूची भी कमलनाथ जी ने नहीं भेजी। पिछले 8 महीनों में 82 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में डाल चुका हूँ। जब कांग्रेस की सरकार थी तो एक रुपया भी किसानों को नहीं मिला। और चिंता की कोई बात नहीं, आगे भी किसानों को लाभान्वित करता रहूंगा। हम प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक में प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे, जिससे किसान बंधु आसानी से कृषि कानूनों की बारीकियों को समझ सकें।
हम एक फॉर्मेट बना रहे हैं, जिसे कांट्रैक्ट फार्मिंग करने वाले किसान और व्यापारी को भरना होगा। एक कॉपी एसडीएम के पास भी जमा होगी, ताकि कोई व्यापारी बेईमानी न कर सके। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आश्वस्त करता हूँ कि उनके समर्थन में मध्यप्रदेश की 8 करोड़ जनता एकजुट खड़ी है। हम एक सुर में #FarmActs2020 का समर्थन करते हैं।