प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़ी एक जरुरी खबर सामने आ रही है। एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं छात्रों को बड़ी राहत दी है। इस बार मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो बार आयोजित की जाएंगी ।छात्र दोनों में से किसी एक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, हालांकि दूसरी बार आयोजित होने वाली परीक्षा में उन्हें अलग से आवेदन करना होगा।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यह फैसला कोरोना के चलते लिया गया है, ताकी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन हो सके।बोर्ड के अनुसार, पहली बार की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई और दूसरी बार की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होगी।हालांकि दूसरी बार आयोजित होने वाली परीक्षा में उन्हें अलग से आवेदन करना होगा। 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए इस बार 18 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें 10वीं के लगभग 10.50 और 12वीं के करीब 7.50 लाख छात्र शामिल हैं।
Tags
Hindi News