उज्जैन 24 जनवरी। रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा देवास रोड पुलिस लाइन स्थित शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक-1 के नवीन भवन का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अनिल फिरोजिया द्वारा की गई। मंत्री डॉ.यादव द्वारा कार्यक्रम के पूर्व स्कूल परिसर का अवलोकन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में लगभग 350 बच्चे हैं। नवीन भवन बन जाने से विद्यालय में जगह की समस्या हल हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि नवीन भवन में तीन मंजिले होंगी। नवीन भवन एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा।
भूमि पूजन के पश्चात मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य किये जायें, वे सम-सामयिक होना चाहिये तथा उनका वास्तव में सदुपयोग किया जाना चाहिये। निर्माण कार्य की उपयोगिता सिद्ध होना चाहिये। मंत्री डॉ.यादव ने पुलिस विभाग का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कठिन से कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी की जाती है। पुलिस लाइन में रहने वाले परिवार के बच्चों को नवीन स्कूल भवन बन जाने से काफी सुविधा मिलेगी। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि ज्ञान का बहुत महत्व है। उन्होंने राजा भोज के बारे में बताया कि वे अत्यन्त विद्वान राजा थे। जीवन में सफलता और आगे बढ़ने के लिये विद्या और विद्यालयों की बहुत आवश्यकता है। उज्जैन एक अदभुत नगरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा निरन्तर उज्जैन को विकास की सौगातें मिल रही हैं। आगे भी उज्जैन के विकास के लिये कार्य किये जायेंगे।
सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा विद्यालय के लिये जमीन दिये जाने पर वे विभाग का आभार व्यक्त करते हैं। उज्जैन में जो भी निर्माण कार्य और विकास कार्य हो रहे हैं, इससे शहर की दिशा और दशा बदलेगी। यदि कोई उज्जैन आये तो उसके पूरे जीवन में यह याद होनी चाहिये कि वह कभी उज्जैन आया था। ऐसा हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिये। सांसद ने निर्माणकर्ता विभाग के इंजीनियर को निर्देश दिये कि आगे से जो भी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाना है, उसका लेआऊट अवश्य उपलब्ध करवायें। आगे भी शहर के विकास के लिये भूमि पूजन और लोकार्पण निरन्तर किये जायेंगे। श्री फिरोजिया ने सभी स्कूली बच्चों को भी नया स्कूल भवन मिलने पर शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि वे जब उज्जैन में बतौर पुलिस अधीक्षक आये थे तब उनकी मुलाकात मंत्री डॉ.यादव से हुई थी। मंत्री द्वारा शहर के विकास के सन्दर्भ में भी काफी महत्वपूर्ण चर्चा की गई थी। इस विद्यालय के निर्माण में कुछ गतिरोध थे। मंत्री डॉ.यादव द्वारा इन्हें दूर करने के लिये कहा गया तथा शीघ्र-अतिशीघ्र इसे दूर किया गया। नवीन विद्यालय बनने से पुलिस प्रांगण में रह रहे लोगों और आसपास के बच्चों को काफी सुविधा होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज उन्हें काफी सुखद अनुभूति हो रही है और वे उम्मीद करते हैं कि इस विद्यालय में पढ़कर बच्चे भविष्य में अपने विद्यालय, शिक्षकों और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में श्री विवेक जोशी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, श्री परेश कुलकर्णी, श्री मुकेश पोरवाल, डॉ.तेजबहादुर सिंह, श्री अभय तोमर, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी, कार्यपालन यंत्री श्री बीडी शर्मा, श्री मुकेश जैन एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप नाडकर्णी ने किया और आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री त्रिवेदी ने किया।