आत्मनिर्भर म.प्र. के अन्तर्गत उज्जैन में रोजगार के अनेक साधन उपलब्ध होंगे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव रोजगार मेले में शामिल हुए


 


उज्जैन 20 जनवरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे हाट बाजार स्थल पर आयोजित आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले में शामिल हुए। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन में रोजगार के अनेक साधन उपलब्ध होंगे। उज्जैन में विकास कार्यों के साथ-साथ उद्योग, शिक्षा, साइंस सिटी आदि में तेजी से काम होने वाले हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा जनता से जुड़ने के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में बेरोजगारों के लिये रोजगार उत्सव (रोजगार मेला) जिला स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। इन मेलों में कई कंपनियां भाग लेकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है, वह प्रशंसनीय है।

रोजगार मेले में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में संवेदनशील है। इस प्रकार के रोजगार मेले के आयोजनों से हमारे बेरोजगार युवा साथियों को प्रायवेट कंपनियां रोजगार देने का काम कर रही है। विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि उज्जैन में जिला स्तर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये देश व प्रदेश की 25 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है। शासकीय नौकरियों में पारदर्शिता के साथ मैरिट के आधार पर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का काम भी किया जा रहा है। उज्जैन में आने वाले समय में विकास के साथ-साथ छोटे-मोटे अनेक उद्योग-धंधे खोले जाने से भी बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने नन्हीं कन्याओं का पूजन किया। इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के संमुख दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने पहले फेज में ईश्वर बनिहार, आदित्य राव, आशीष पंवार, श्रेयस, वसीम खान, गोपाल मालवीय, हर्ष पाटीदार, केशराम लोधी, राहुल गोमे आदि को कंपनियों ने ऑफर लेटर वितरित किये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेन्द्र बिजोलिया, आईटीआई के प्राचार्य श्री ललावत आदि ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। अतिथियों ने कंपनियों के द्वारा लगाये गये भर्ती स्टाल का अवलोकन कर कंपनियों के पदाधिकारियों से कहा कि पात्र बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जाये।

मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगारों को रोजगार की समस्या के समाधान के लिये आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आज बुधवार 20 जनवरी को प्रदेश के 20 जिलों में जिला स्तरीय रोजगार मेलों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने इस अवसर पर अवगत कराया कि राज्य में 9 दिसम्बर से रोजगार मेलों का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। इससे पूर्व उज्जैन में 16 दिसम्बर को होण्डा कार कंपनी में 202 व 26 दिसम्बर को हीरो मोटरकॉर्प कंपनी में 44 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मेले में देश व प्रदेश की 25 निजी कंपनियों/नियोजकों ने भाग लिया है। इस अवसर पर श्री जगदीश पांचाल, श्री करण कुमारिया एवं बेरोजगार युवक-युवती उपस्थित थे। अन्त में आभार श्री करण कुमारिया ने प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लाईव प्रसारण भी हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post