26 जनवरी 2021 पर स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने जिले मे पाया प्रथम स्थान


 


 उज्जैन 28 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह स्थल दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम मे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा भी विभागीय झांकी का निर्माण करवाकर प्रदर्शन किया गया। विभाग की झांकी को जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विभागीय झांकी के प्रथम आने पर  उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं कलेक्टर द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर विभाग को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्वास्थ्य विभाग की झांकी का निर्माण ‘‘दु:ख भरे दिन बीते रे भैया, अब सुख आयों रे’’ की थीम पर किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post