उज्जैन।इंसान को जन्म से लेकर मृत्यु तक सड़क की जरूरत पड़ती है बावजूद इसके लोग सड़क पर चलते समय लापरवाही बारतते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा आज से सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत की गई। जिसमें सड़क यातायात के प्रति पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा। पूर्व में पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था फिर पखवाड़ा मनाया जाने लगा और अब केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है। नागझिरी स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में एसपी शुक्ला, एएसपी अमरेन्द्र सिंह व शहर के सीएसपी, थाना प्रभारियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने एसपी शुक्ला को पुष्पगुच्छ भेंट किये। सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोग वाहन चलाना तो सीख जाते हैं लेकिन उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी नहीं होती जिस कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, कार आदि वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने के साथ ही लोक परिवहन के वाहन चालकों को भी यातायात के नियमों की जानकारी दी जायेगी।