उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने एम आर-5 मक्सी रोड़ पर ध्वजारोहण किया


      
 


उज्जैन 26 जनवरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने एम आर- 5 मक्सी रोड़ बायपास पर लोडिंग मेटाडोर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर ध्वजारोहण कर रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। ध्वजारोहण करने के बाद सामुहिक राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डा. यादव ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सबको शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि लोडिंग वाहन चलाने वाले चालक – परिचालक आयुष्मान कार्ड बनाएं और शासन की योजना का लाभ लें, आकस्मिक घटना-दुर्घटना होने पर 5 लाख रूपये तक का ईलाज अस्पताल में करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रॉन्सपोर्टेशन व्यवस्थित होना चाहिए। इसके लिए मास्टर प्लान के अंतर्गत विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रॉन्सपोर्ट नगर बनाया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post