meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> उज्जैन:दो दिनों में 668 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

उज्जैन:दो दिनों में 668 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन


 


 


विशाल जैन उज्जैन। दो दिनों में 668 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई जिसमें कोरोना उपचार के नोडल अधिकारी भी शामिल रहे। वैक्सीनेशन का लाभ सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा। सप्ताह में चार दिन नर्सिंग कॉलेज, आरडी गार्डी कॉलेज सहित पांच सेंटरों पर वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो चुका है। मंगल, शुक्र रवि को नहीं लगेगी वैक्सीन : सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल के मुताबिक दो दिनों में 668 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सप्ताह में मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया को भी कल वैक्सीन लगाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post