बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद बंद कराईं 8 से ज्यादा चिकन-मीट दुकानें




 उज्जैन में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद शुक्रवार को नगर निगम ने शहर के फाजलपुरा इलाके में 8 से ज्यादा चिकन मीट शॉप को बंद करा दिया। निगम आयुक्त क्षितिज सिंहल ने बताया कि शासन के निर्देश पर एक हफ्ते के लिए दुकानों को बंद कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृत पक्षियों के जो सैंपल भोपाल लैब भेजे गए थे उनमें बर्ड फ्लू की बीमारी मिली है। इसलिए एक किमी दायरे में आने वाली सभी चिकन की दुकानों को बंद कराया गया है। इनकी संख्या 8 से ज्यादा है।


पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ एचएन त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को उज्जैन तहसील के बांसखेड़ी गांव में भी 12 कौओं के मरने की खबर है। उनके सैँपल लिए गए हैं। ग्रामीणों से कहा गया है कि मृत कौओं को खुले में न छोड़ें। उन्हें मिट्‌टी में दफन कर दें ताकि उनके वायरस फैलने न पाएं। डॉ त्रिवेदी ने बताया कि पोल्ट्री फॉर्म पर नजर रखी जा रही है। अब तक कहीं से भी मुर्गियों के बड़े तादात में मरने की खबर नहीं मिली है। उनके संचालकों को हिदायत दी है कि मुर्गियों में परिवर्तन दिखते ही नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post