मकर सक्रांति पर्व के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ने राम घाट पर स्नान व्यवस्था का निरीक्षण किया, शिप्रा नदी में पर्व स्नान के लिए पर्याप्त मात्रा में नर्मदा जल प्रवाहित करने के निर्देश

 
 


उज्जैन 13 जनवरी । मकर संक्रांति स्नान पर्व 14 जनवरी को है  । इस अवसर पर राम घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान  एवं पूजन अर्चन करेंगे ।कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज राम घाट पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं दिशा निर्देश दिए । कलेक्टर ने नगर निगम को  घाट पर पर्याप्त साफ सफाई रखने तथा नदी में  निर्माल्य  सामग्री प्रवाहित  करने से रोकने के लिए आवश्यक कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए कहा है । कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को पर्व स्नान के अवसर पर नर्मदा जल पर्याप्त मात्रा में शिप्रा नदी में प्रवाहित करने के निर्देश दिए हैं . साथ ही उन्होंने जिला कमांडेंट होमगार्ड संतोष जाट को पर्याप्त संख्या में तैराक एवं बोट लगाने के निर्देश दिए हैं . कलेक्टर ने होमगार्ड के जिला कमांडेंट को कहा है कि वह अपने होमगार्ड में से  सैनिको को    गोताखोरी  का प्रशिक्षण लेने के लिए बाहर भेजें  ।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को घाट के पंडो  द्वारा जानकारी दी गई कि मकर संक्रांति के अवसर पर 13 तारीख की रात 12:00 बजे से ही स्नान प्रारंभ हो जाएगा एवं सुबह तक बड़ी संख्या में लोग स्नान कर लेंगे ।   कलेक्टर ने रात से ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के लिए कहा है । साथ ही घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए हैं  ।निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री  क्षितिज   सिंघल , एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी  ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री   अमरेंद्र सिंह , एसडीएम श्री संजीव साहू  , पुलिस उप अधीक्षक श्री सुरेंद्र पाल सिंह राठौर , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के  श्री अतुल तिवारी सहित नगर निगम के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post