उन्हेल में एक क्लिनिक पर छापामार कार्यवाही, पात्रता न रखने पर क्लिनिक सील किया



 


उज्जैन 19 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार गत दिवस उन्हेल स्टेशन में क्लीनिक संचालन करने वाले डॉ.कार्तिक विश्वास के क्लीनिक में डॉ.कमल सोलंकी खण्ड चिकित्साधिकारी उन्हेल व उनकी टीम द्वारा झापामार कार्यवाही की गई।
 
छापे में डॉ.कार्तिक विश्वास की शैक्षणिक योग्यता क्लीनिक का संचालन करने हेतु पात्र नहीं पाई गई। डॉ.कार्तिक विश्वास द्वारा अपनी शैक्षणिक योग्यता के विरूद्ध जाकर किसी अन्य पद्धति में उपचार किया जा रहा है और डॉ.कार्तिक विश्वास द्वारा चलाये जाने वाले क्लीनिक का पंजीयन भी नहीं पाया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए छापा मारने गई टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया गया है एवं आगामी कार्यावाही हेतु वरिष्ठ स्तर पर सूचित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post