उज्जैन। पुलिस ने कानीपुरा रोड से बीती रात दो लोगों को शेर की खाल के साथ गिरफ्तार किया जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करोड़ों में आंकी है। पुलिस को देखकर सारंगपुर से आया खरीददार मौके से भाग निकला जिसकी चिमनगंज थाना पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया बीती रात मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ लोग शेर की खाल का सौदा करने कानीपुरा रोड पर पहुंच रहे हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कानीपुरा प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माणाधीन मल्टी के आसपास घेराबंदी की। मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति यहां पहुंचा, उसके साथ दो अन्य लोग भी थे। पुलिस टीम उन्हें पकडऩे आगे बढ़ी इसी बीच पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग निकला जबकि दो को पुलिस ने शेर की खाल के साथ पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की।
वन्य जीव संरक्षण की धाराओं में प्रकरण:शब्बीर के हाथ से बरामद सिलेटी रंग का थैला पुलिस ने बरामद किया जिसमें रखी खाल शेर की होने की पुष्टि होने के बाद वन्य जीव संरक्षण की धारा 9, 39, 44, 48ए, 48 बी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
युवक बोला- खाल पिता के जमाने की:पुलिस ने शब्बीर उर्फ कोटवाला पिता सैफुद्दीन सैफी निवासी डूंगरगली सैफी मोहल्ला केडी गेट, राजेश उर्फ राजू पिता मंगाराम ज्ञानचंदानी निवासी सांईनाथ कालोनी सेठी नगर से थाने में पूछताछ शुरू की जिसमें शब्बीर ने बताया कि शेर की खाल उसके पिता के जमाने की है। पिता की मृत्यु के बाद वह खाल बेचने निकला था। राजेश उर्फ राजू ने तोसिब निवासी सारंगपुर राजगढ़ से बातचीत कराई थी। राजेश ही शेर की खाल खरीदने आया था जो पुलिस को देखकर भाग गया।
25 लाख में हुआ था सौदा:शब्बीर ने राजेश के माध्यम से तोसिब से शेर की खाल का 25 लाख रुपये में सौदा किया था। हालांकि इसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करोड़ों में बताई जाती है।