बडऩगर रोड : नलवा-खड़ोतिया के बीच गंभीर नदी में कार गिरी




उज्जैन। सुबह बडऩगर रोड के नलवा-खड़ोतिया के बीच गंभीर नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए अज्ञात वाहन नदी में जा गिरा। सूचना मिलने पर इंगोरिया पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कराया जबकि एसपी स्वयं मौके पर पहुंच गये।इंगोरिया थाना एसआई अशोक शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि बडऩगर रोड़ के नलवा-खड़ोतिया के बीच गंभीर नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए अज्ञात वाहन नदी में जा गिरा है।क्रेन की मदद से दोपहर तक कार को निकाला जा सका, इसमें सवार लोगों का पता नहीं चला सका है। बचाव कार्य जारी.




जिसके बाद थाने के पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची। जांच की तो अज्ञात वाहन के नदी में गिरने की पुष्टि हुई। एसआई शर्मा के मुताबिक लोकल तैराकों की मदद से नदी में वाहन की तलाश कराई गई जिसमें स्पष्ट हुआ कि नदी के तल में कोई वाहन पड़ा है लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कौन सा वाहन था और उसमें कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी वाहन नदी से बाहर आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post